Cars की बजाय Bikes बनी आकर्षण का केंद्र
नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा में चल रहे Auto Expo-2016 का आज समापन होने वाला है। लेकिन, क्या आपको पता है कि इस Auto Expo में जहां कार, रेसिंग कार, बसों की धूम रही। वहीं, कारों की बजाय बाइक्स आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस दौरान इन नई गाडियों को लेकर लोगों में एक अलग ही जोश देखने को मिल रहा था। 5 फरवरी को Auto Expo जब जनता के लिए खुला तो भीड उमडना शुरू हो गया। हर कोई इन नई गाडियों को देखकर चौंकने पर मजबूर हो गया। बाइक्स को लेकर भी कई ऎसी नामी कंपनियां है, जिन्होंने नए वर्ग की बाइक्स यहां पेश की। हीरो, बजाज जैसी कंपनियां इसी कोशिश में लगी हुई दिखी कि अधिक से अधिक लोगो को अपनी तरफ आकर्षित कर सके। यानी कि इस सालके एक्सपो में कारों की बजाय लोगों का ध्यान बाइक्स ने अपनी तरफ खींच रखा है। वहीं, इलेक्ट्रोनिक बसें भी पेश की गई। तस्वीरें देखने के लिए क्लिक करें