Bajaj Avenger 220 Cruise नए कलर में लॉन्च
बजाज (Bajaj) ने एवेंजर 220 क्रूज (Avenger 220 Cruise) को एक नए गोल्डन बीज पेंट स्कीम (Golden Biege Paint Scheme) में लॉन्च किया
है। यह कलर ऑप्शन बाइक (Bike) एक्जिस्टिंग डिवाइन ब्लैक पेंट स्कीम के अलोंगसाइड
बेची जाएगी और इसका प्राइस अदर 220cc वेरिएंट्स के सिमिलर रहेगा।
यह नई
पेंट स्कीम एवेंजर 220 क्रूज (Avenger 220 Cruise) के डिस्टिंक्टिव क्रूजर (Cruiser) करेक्टर को कंप्लीमेंट
करती है। हेल्दी डोज ऑफ क्रोम के साथ फेंडर, टैंक व साइड पैनल्स पर गोल्ड
पेंट इसे ट्रेडिशनल क्रूजर (Cruiser) का क्विंटेसेंशियल लुक देते हैं।
अंडर द स्किन
एवेंजर 220 क्रूज (Avenger 220 Cruise) में पल्सर 220 (Pulsar 220) से लिया गया ट्राइड व टेस्टेड 220cc
डीटीएस-आई इंजन है। यह सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड मिल फाइव स्पीड ट्रांसमिशन
के थ्रू 19 bhp और 17 Nm टॉर्क डिलीवर करता है।
सिटीज में मोटरसाइकिल (Motorcycle)
की यूजेबिलिटी को इंप्रूव करने के लिए इंजन को बैटर लॉ एंड व मिड रेंज
टॉर्क ऑफर करने को ट्यून्ड किया गया है। नई एवेंजर रेंज (Avenger Range) इंडियन मासेज के
अमोंग हिट करने को टन्र्ड आउट है।
व्हाइल एवेंजर 150 (Avenger 150) कनसिस्टेंटली एक मंथ
में मोर दैन 15000 यूनिट बेची जा रही है, 220 cc वेरिएंट्स (Variants) ने मार्केट
स्पेस में भी एक फेयर शेयर कैप्चर किया हुआ है। इस नई पेंट स्कीम के साथ
बजाज (Bajaj) का टार्गेट एवेंजर 220 क्रूज (Avenger 220 Cruise) की क्लासिक अपील को बूस्ट कर सेल्स नंबर्स
में इंप्रूव करने का है।