Categories:HOME > Bike > Cruiser Bike

DSK Benelli भारत में Launch करेगी Leoncino Scrambler Bike

DSK Benelli भारत में Launch करेगी Leoncino Scrambler Bike

इटालियन कम चाइनीज बाइकमेकर डीएसके बेनेली (Italian Cum Chinese Bikemaker DSK Benelli) ने मिलान (इटली) में आयोजित ईआईसीएमएस (EICMS) में सबसे पहले लियोनसिनो स्क्रैम्ब्लर (Leoncino Scrambler) को ग्लोबली शोकेस किया था।
ग्रेटर नोएडा में रिसेंटली हुए ऑटो एक्सपो शो (Auto Expo Show) में डीएसके बेनेली (DSK Benelli) ने चार न्यू मॉडल टीआरके 502 (TRK 502), टोर्नेडो 302 (Tornado 302), बीएक्स 250 (BX 250) टीएनटी टी-135 (TNT T-135) को शोकेस किया। डीएसके बेनेली इंडिया (DSK Benelli India) ने अब रूमर्स पर विराम लगाते हुए कमिंग ईयर का रोडमैप रीवील किया है।

डीएसके बेनेली (DSK Benelli) चीफ शिरीष कुलकर्णी ने बेनेली लियोनसिनो ( Benelli Leoncino), बीएक्स 250 (BX 250) टीएनएटी 135 (TNT T-135) के अराइवल को कंफर्म किया है। साथ ही उन्होंने कंफर्म किया कि कंपनी ने इंडियन मार्केट में न्यू प्रोडक्ट्स बेनेली टीआरके 502 (Benelli TRK 502) और बेनेली टोर्नेडो 302 (Benelli Tornado 302) की लॉन्चिंग का प्लान भी बनाया है।

दोनों बाइक  (Bike) को ऑटो एक्सपो (Auto Expo) इंडिया बाइक वीक 2016 (India Bike Week 2016) में शोकेस किया गया था और इन्हें इसी साल लॉन्च किया जा सकता है। इन दोनों मॉडल के अलावा बेनेली बीएक्स 250 (Benelli BX 250) को भी भारत में इसी साल फेस्टिव पीरियड में लॉन्च किया जाएगा। अब हम आपको बताते हैं बेनेली लियोनसिनो (Benelli Leoncino) के बारे में।

यह मोटरसाइकिल (Motorcycle) एक न्यूली डवलप्ड 499.6 cc ट्विन सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन से पॉवर्ड है। यह 8500 rpm की दर से मैक्जिमम पॉवर का 47 bhp और 4500 rpm की दर से पीक टॉर्क का 45 Nm जनरेट करता है। यह इंजन एक 6 स्पीड गियरबॉक्स से मेटेड है।

लियोनसिनो (Leoncino)
रिट्रो लुकिंग राउंड एलईडी हैडलैम्प, मिनिमलिस्ट टेल सेक्शन और एक फ्यूल टैंक के साथ क्लासिक स्क्रैम्ब्लर स्टाइलिंग को फ्लान्ट करती है। बाइक (Bike) में चंकी 50 mm अपसाइड डाउन फ्रंट फोक्र्स और प्री लोड एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक फीचर हैं।

साथ ही यह 320 mm ट्विन पेटल डिस्क ब्रेक्स एट द फ्रंट विद रेडियल माउंटेड 4 पिस्टन कैलिपर्स और रेडियल माउंटेड 2 पिस्टन कैलिपर्स के साथ 260 mm रियर पेटल डिस्क ब्रेक से इक्विप्ड है। मोटरसाइकिल (Motorcycle) 19 इंच फ्रंट स्पोक व्हील्स और 17 इंच रियर स्पोक व्हील्स पर राइड करती है, जबकि इसमें एबीएस स्टैंडर्ड है। दिल्ली में एक्स शोरूम इसका एक्सपेक्टेड प्राइस 4-5 लाख रुपए है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab