Big Dog की नई कस्टम बाइक देखी है कभी, अब देश में भी
Page 1 of 7 02-12-2016

आप जिस इमेज को ऊपर देख रहे हैं, इस तरह के माॅडल फिलहाल अब तक देश में उपलब्ध नहीं थे। इस क्रेजी बाइक लवर्स ही इस तरह की मोटरसाइकिलों का शौक फरमाते हैं। इस लिस्ट में बाॅलीवुड स्टार जाॅन अब्राहिम सबसे ऊपर हैं जिन्होंने राजपूताना से कुछ इसी तरह की कस्टम बाइक डिजाइन कराई है। अब इस तरह की कस्टम बाइक देश में भी उपलब्ध हो सकेंगी। दुनिया की सबसे बड़ी कस्टम बाइक निर्माता कंपनी बिग डाॅग ने अपनी नई कस्टम बाइक K9 red Chopper 111 को देश में लाॅन्च किया है। यह कंपनी की देश में पहली मोटरसाइकिल है।
Tags : Big Dog, K9 Red Chopper 111 , Custom bike, Hindi News, Auto news