Auto Expo 2016 : Yamaha ने MT-09 Bike की लॉन्च, कीमत 10.2 लाख
यामाहा मोटर्स (Yamaha Motors) ने ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2016 (Auto Expo 2016) में अपनी 850cc नेक्ड मोटरसाइकिल एमटी-09 (MT-09) को लॉन्च कर दिया। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 10.2 लाख रुपए है और इसे सीबीयू रूट के थ्रू लाया जाएगा। यह बाइक (Bike) 19 Km/Lt. का एवरेज देगी।
एमटी-09 (MT-09) ने अपने यंगर सिबलिंग यामाहा एमटी-07 (Yamaha MT-07) से कुछ स्टाइलिंग क्यू बोरो किए हैं। यह दो कलर ऑप्शंस मैटे ब्लैक व रेस ब्ल्यू में अवलेबल रहेगी और कावासाकी जेड800 (Kawasaki Z800), ट्रिम्फ स्ट्रीट ट्रिपल (Triumph Street Triple) एंड बेनेली टीएनटी 899 (Benelli TNT 899) से कॉम्पीट करेगी।
बाइक (Bike) में 847 cc, 3 सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, 4 स्ट्रोक, डीओएचसी, 4 वॉल्व पॉवरट्रेन है, जो एक 6 स्पीड कॉन्सटेंट मैश गियरबॉक्स से कपल्ड है। इसका स्मूथ इंजन 8500 rpm की दर से 87.5 Nm पीक टॉर्क और 10000 rpm की दर से 113.42 bhp पॉवर प्रोड्यूस करने में कैपेबल है।
सेफ्टी परस्पेक्टिव के हिसाब से कंपनी ने बाइक (Bike) के फ्रंट में 298 mm हाइड्रोलिक डुअल डिस्क और रियर पर 245 mm हाइड्रोलिक सिंगल डिस्क रखा है। यह फ्रंट पर टेलीस्कोपिक फॉर्क्स और रियर पर स्विंगार्म असिस्टेड मोनो शॉक अब्जार्बर्स एम्प्लॉय करती है। जापानी कंपनी (Japani Company) द्वारा ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम भी एड करने की संभावना है।
यामाहा एमटी-09 (Yamaha MT-09) एक स्ट्रेटफाइटर मोटरसाइकिल (Motorcycle) है, जिसे एक कॉम्पैक्ट डाई-कास्ट एल्यूमिनियम फ्रेम के अराउंड बिल्ट किया गया है। इसमें फुली डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंटल कंसोल नैरोड एल्यूमिनियम हैंडलबार, ब्रेक पैडल व फोर्ज्ड एल्यूमिनियम शिफ्टर्स जैसे फीचर्स हैं।