Categories:HOME > Bike > Cruiser Bike

KTM ने Next-Gen Models के लिए नया Twin-Cylinder Platform किया Confirm

KTM ने Next-Gen Models के लिए नया Twin-Cylinder Platform किया Confirm

ऑस्ट्रियन मोटरसाइकिल मेकर केटीएम (Austrian Motorcycle Maker KTM) ने ट्विन सिलेंडर प्लेटफॉर्म कंफर्म कर दिया है। ऐसा वर्ष 2017 में किसी समय होगा। इस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड पहली मोटरसाइकिल (Motorcycle) एक 890 सीसी स्ट्रीटफाइटर (800 cc Streetfighter) होगी, जो बाद में वेरियस कैटेगरीज में मल्टीपल ऑफरिंग्स द्वारा फॉलो होंगी।
अर्लियर यह बाइक (Bike) स्पेन में टेस्टिंग के दौरान स्पाइड हुई थी। 890 ड्यूक (890 Duke) की लॉन्चिंग के साथ केटीएम (KTM), डुकाति मोनस्टर 821 (Ducati Monster 821) और कावासाकी जेड 800 (Kawasaki Z 800) से लॉक होर्न करेगी। ड्यूक 890 (Duke 890) की ग्लोबल लॉन्चिंग अराउंड लेट 2017 में स्लेटेड है और यह भारत में मिड 2018 तक डेब्यू कर सकती है।

रिसेंटली ऑस्ट्रियन मैन्युफैक्चरर (Austrian Manufacturer) ने एनुअल इनवेस्टर रिपोर्ट में अपने नेक्स्ट-जन मॉडल्स (Next-Gen Models) के लिए ट्विन सिलेंडर इंजंस ब्रिंग करने के प्लांस को रिवील किया था। हालांकि रिपोर्ट में मच इंफोर्मेशन ऑफर नहीं की गई है, लेकिन पैरेलल ट्विन 890 ड्यूक (890 Duke) के स्पाई शॉट हिंट देते हैं कि यह इस प्लेटफॉर्म को एम्प्लॉय करने वाली पहली मोटरसाइकिल (Motorcycle) होगी।

वी ट्विन व सिंगल सिलेंडर इंजंस के सिमिलर इस नए प्लेटफॉर्म को स्मालर कैपेसिटी मॉडल्स में भी यूज किया जा सकता है। प्रजेंटली मोस्ट ऑफ द ऑटोमेकर्स मल्टीपल मॉडल्स में एक सिंगल प्लेटफॉर्म यूटिलाइज करते हैं। इससे न सिर्फ डवलपमेंट कॉस्ट बचती है, बल्कि यह वेरियस मॉडल्स में शेयर्ड कंपोनेंट्स के चलते कॉस्ट ऑफ प्रोडक्शन को भी रिड्यूस करता है।

मोरओवर, कंपनी एडवेंचर टूरिंग सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) को टक्कर देने के लिए नई 390 एडवेंचर बाइक (390 Adventure Bike) को लांच करने का प्लान भी बना रही है। केटीएम 1190 एडवेंचर (KTM 1190 Adventure) से इंस्पायर्ड यंगर सिबलिंग में भारत में बोथ इंजन प्लेटफॉम्र्स हो सकते हैं।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab