Categories:HOME > Bike > Cruiser Bike

Royal Enfield ने लॉन्च किया Classic 500 Squadron Blue Edition

Royal Enfield ने लॉन्च किया Classic 500 Squadron Blue Edition

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी पोपुलर क्रूजर क्लासिक 500 बाइक (Cruiser Classic 500 Bike) का स्क्वाड्रन ब्ल्यू कलर (Squadron Blue Color) वाला मॉडल (Model) इंट्रोड्यूस (Introduce) किया है। कंपनी (Company) के मुताबिक क्लासिक 500 स्क्वाड्रन ब्ल्यू कलर वेरिएंट (Classic 500 Squadron Blue Color Variant) रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) द्वारा इंडियन एअर फोर्स को दिया गया ट्रिब्यूट है।
नया कलर वेरिएंट (Color Variant) अब अक्रॉस द नेशनल एनी आरई डीलरशिप्स पर बुक कराया जा सकता है। इस मोटरसाइकिल (Motorcycle) का मुंबई में ऑन रोड प्राइस एक लाख 93 हजार 372 रुपए, बेंगलुरु में एक लाख 98 हजार 649 रुपए, चेन्नई में एक लाख 89 हजार 350 रुपए और कोलकाता में एक लाख 96 हजार 700 रुपए है।

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के प्रेसिडेंट रूद्रतेज सिंह ने कहा कि क्लासिक 500 स्क्वाड्रन ब्ल्यू (Classic 500 Squadron Blue) कंपनी की ओर से आर्म्ड फोर्सेज के साथ वार टाइम प्रजेंस और एसोसिएशन के लिए ट्रिब्यूट है। हम हमारे कस्टमर्स के लिए जेनुइन आर्म्ड फोर्सेज हेरिटेज के साथ एक वेरिएंट चाहते थे और इंसपिरेशन के लिए हमने इंडियन एअर फोर्स का रुख किया।

हमें ऑथेनसिटी क्रीएट करने और मोटरसाइकिल (Motorcycle) को पोस्ट वार अपील प्रोवाइड करने के लिए अबाउट द कलर वेरी पर्टिकुलर रहना था। इस इंसपिरेशन की मदद से हम क्लासिक स्क्वाड्रन ब्ल्यू (Classic Squadron Blue) क्रीएट कर पाए, जो दिल्ली में ऑन रोड एक लाख 86 हजार 688 रुपए के प्राइस में अवलेबल है।

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield)
का आर्म्ड फोर्स्ड के साथ एसोसिएशन वेरी ओल्ड है। वर्ल्ड वार्स के समय कंपनी की मोटरसाइकिल (Motorcycle) को ब्रिटिश आर्मी द्वारा एक्सटेंसिवली यूज किया जाता था। वर्ष 1952 में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने 800 यूनिट्स के लिए इंडियन आर्मी की ओर से फर्स्ट ऑर्डर रीसीव किया था।

ब्रिटिश मोटरसाइकिल मेकर (British Motorcycle Maker)
ने भारत में 1955 से बाइक मैन्युफैक्चरिंग (Bike Manufacturing) शुरू कर दी थी। इंडियन एअर फोर्स ने 1950 के दशक में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) का यूज भी शुरू कर दिया था और इसे मैनली एअर फोर्स पुलिस ने यूज किया था।

हालांकि क्रूजर क्लासिक 500 बाइक (Cruiser Classic 500 Bike) नए कलर में आई है, लेकिन इसमें सेम 499 cc, एअर कूल्ड इंजन कंटीन्यू किया गया है जो एक 5 स्पीड ट्रांसमिशन से मेटेड है। इंजन 22.7 bhp और 41.3 Nm प्रोड्यूस करता है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab