Categories:HOME > Bike > Cruiser Bike

Royal Enfield ने लॉन्च की Himalayan Bike, कीमत 1.55 लाख

Royal Enfield ने लॉन्च की Himalayan Bike, कीमत 1.55 लाख

मोस्ट अवेटेड मोटरसाइकिल (Motorcycle) ऑफ द ईयर रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) को लॉन्च कर दिया गया है। महाराष्ट्र में एक्स शोरूम इसका प्राइस टैग 1.55 लाख रुपए है और मुंबई में ऑन रोड ये आपको 1.78 लाख रुपए में पडेगी।
कंप्लीटली न्यू प्लेटफॉर्म पर बिल्ट हिमालयन (Himalayan) 25 साल में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की ऑल न्यू मोटरसाइकिल (Motorcycle) है। स्टाइल के टम्र्स में हिमालयन (Himalayan) अपनी फैमिली में रेस्ट ऑफ द बाइक्स (Bikes) से वे डिफरेंट लुक करती है।

बाइक (Bike) पर मिनिमलिस्टिक डिजाइन अप्रोच से यह लॉट मोर प्रेक्टिकल व यूजेबल दिखती है। चेन्नई बेस्ड मैन्युफैक्चरर ने इसे 220 mm का गुड ग्राउंड क्लियरेंस देने के लिए क्वाइट ए लॉट ऑफ एफर्ट किया है। एट ट सेम टाइम हिमालयन (Himalayan) की सीट हाईट 800 mm है।

182 Kg के कर्ब वेट के साथ हिमालयन (Himalayan) एक वर्सेटाइल बाइक (Bike) है। बेड रोड्स पर टेक ऑन करने के लिए हिमालयन (Himalayan) में एक न्यू 411 cc सिंगल सिलेंडर एअर कूल्ड इंजन है, जो 24.5 bhp और 32 Nm पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इंजन एक फाइव स्पीड गियरबॉक्स से मेटेड है, जो चेन ड्राइव के वाया रियर व्हील में पॉवर ट्रांसफर करता है।

व्हाइल यह इंजन ऑलमोस्ट वाइब फ्री और रिस्पोंसिव है, रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) पॉवर को ओनली 24.5 bhp तक पॉवर देती है जो इसे न्यू राइडर्स के लिए मोर एसेसेबल बनाती है। यह मल्टी पर्पज मोटरसाइकिल (Motorcycle) के रूप में मार्केटेड की गई है। हिमालयन (Himalayan) इंडियन मार्केट के लिए प्रेक्टिकल मोटरसाइकिल (Motorcycle) है।

एनफील्ड (Enfield) ने हिमालयन (Himalayan) को दो कलर ब्लैक व व्हाइट में ऑफर किया है। हिमालयन (Himalayan) की बुकिंग अक्रॉस इंडिया ऑलरेडी बिगन हो चुकी है। हाउएवर डिलीवरी नेक्स्ट मंथ ही बिगिन हो सकेगी।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab