UM Renegade की Booking 1000 से पार, जून में शुरू होगी Delivery
यूएम रेनीगेड कमांडो (UM Renegade Commando) व यूएम रेनीगेड स्पोर्ट एस (UM Renegade Sport S) को इस साल ग्रेटर नोएडा में
आयोजित 2016 ऑटो एक्सपो (2016 Auto Expo) व गोवा में हुए इंडिया बाइक वीक (India Bike Week) में शोकेस किया
गया था। इन दोनों मोटरसाइकिल (Motorcycle) की 1000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है और इनकी
डिलिवरी जून 2016 से शुरू हो जाएगी।
यूएम मोटरसाइकिल्स इंडिया (UM Motorcycles India) ने यह
अनाउंसमेंट किया है। कंपनी का टार्गेट 3000 यूनिट पर मंथ सेल का है। यूएम
मोटरसाइकिल्स इंडिया (UM Motorcycles India) का प्लान अप्रेल-मई 2016 तक अक्रॉस द कंट्री 25
डीलरशिप्स को फुली ऑपरेशनल करने की है।
यूएम इंडिया (UM India) चीन, थाईलैंड व यूएस से
कंपोनेंट्स सोर्स करती है, व्हाइल इसकी मैनुफैक्चरिंग ओवर 60 पर्सेंट
लोकलाइज्ड है और एंड ऑफ द ईयर कंपनी का एम इसे 80 पर्सेंट तक करने का है।
कंपनी का प्लान इंडिया को एक्सपोर्ट हब बनाने का है और वह श्रीलंका, नेपाल,
थाईलैंड, वियतनाम व ताईवान के लिए भी लेटर दिस ईयर यही प्लान बना रही है।
रेनेगेड स्पोर्ट एस (Renegade Sport S) का प्राइस 1.49 लाख, रेनेगेड कमांडो (Renegade Commando) का 1.59 लाख और
रेनेगेड क्लासिक (Renegade Classic) का 1.69 लाख रुपए है। ये सभी मॉडल 279 cc सिंगल सिलेंडर व
वाटर कूल्ड इंजंस से पॉवर्ड हैं।
ये इंजन 8500 rpm की दर से 25 bhp
पीक पॉवर और 7000 rpm की दर से 21.8 Nm पीक टॉर्क ऑफर करता है और यह
एक 6 स्पीड ट्रांसमिशन से मेटेड होता है। प्रोडक्शन ऑपरेशंस कंपनी के
पार्टनर लोहिया ग्रुप द्वारा उत्तराखंड के काशीपुर प्लांट में कंडक्ट किया
जाएगा। कंपनी का इंडिया में ईच ईयर 3 न्यू प्रोडक्ट्स करने का प्लान भी है।