3 जून को लॉन्च हो सकती है ट्रिम्फ Thruxton R
Page 1 of 1 25-05-2016
पिछले साल ही ट्रिम्फ (Triumph) ने भारत में एंट्री ली है और अपनी दो मोटरसाइकिलों को पहले ही लॉन्च भी कर चुकी है। अब खबर है कि कंपनी की अगली बाइक Thruxton R अगले महीने की 3 तारीख यानि 3 जून को लॉन्च हो सकती है। ट्रिम्फ (Triumph) ने अपनी बाइक रैंज को ऑटो एक्सपो में भी डिस्प्ले किया था। अपनी 2016 रैंज को कंपनी ने ‘मॉर्डन क्लासिक-modern classic’ का नाम दिया है। आने वाली इस मोटरसाइकिल की अनुमानित कीमत 10-11 लाख रूपए हो सकती है।
फीचर्स में ड्यूल फ्रंट और सिंगल रियर डिस्क ब्र्रेक, फुल्ली एडजेस्टेबल रियर शॉकर को शामिल किया गया है। इस बाइक में 3 राइड मोड दिए गए हैं। यह मोड है : रोड, रैन व स्पोर्ट्स। इनके अलावा, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्लिप-एसिस्ट क्लच और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स भी यहां देखने को मिलेंगे।
इस भारी भरकम बाइक में 1200cc का लिक्विड-कूल्ड, 8 वोल्व, पैरल्ल-ट्विन इंजन लगा है। यह भारी मशीन 97PS की पावर के साथ 112Nm का टॉर्क जनरेट करती है। स्टैण्डर्ड फीचर्स के अलावा इस मोटरसाइकिल में 160 स्टाइलिश एक्सेसरीज़ का विकल्प भी दिया जाएगा।