Honda उतारेगा 1000cc वाली दमदार एडवेंचर बाइक
Page 1 of 5 18-09-2016
देश में एडवेंचर व आॅफ रोडर बाइक की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अब होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया भी अपनी एडवेंचर बाइक को उतारने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के अनुसार इस बाइक को अगले साल के बीच में मार्केट में उतार दिया जाएगा। उम्मीद है कि यह बाइक 2017 के जून या जुलाई में लाॅन्च हो सकती है।