Categories:HOME > Bike > Dirt Bike

Indian Motorcycle ने लॉन्च की Springfield Bike

Indian Motorcycle ने लॉन्च की Springfield Bike

पोलरिस इंडस्ट्रीज (Polaris Industries) की होली-ऑन्ड सबसिडरी इंडियन मोटरसाइकिल (Indian Motorcycle) ने इंडियन मार्केट में ऑल न्यू 2016 इंडियन स्प्रिंगफील्ड बाइक (2016 Indian Springfield Bike) लॉन्च कर दी है। यह दो कलर्स में अवलेबल है और दिल्ली में एक्स शोरूम इसकी कीमत 30.6 लाख रुपए है।
इंडियन मोटरसाइकिल (Indian Motorcycle) के बर्थ प्लेस के आधार पर नेम्ड स्प्रिंगफील्ड मोटरसाइकिल (Springfield Motorcycle) इंडियन चीफ रेंज को बिलोंग करती है। पोलरिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Polaris India Pvt. Ltd.) के मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज दूबे ने कहा कि इंडियन स्प्रिंगफील्ड (Indian Springfield) ब्लैंड ऑफ क्लासिक स्टाइलिंग और कंप्रीहेंसिव मॉडर्न टेक्नोलोजी के थ्रू गुड मिक्स ऑफ टूरिंग कंफर्ट और अर्बन वर्सेटिलिटी ऑफर करती है।

आयकनिक इंडियन स्प्रिंगफील्ड (Indian Springfield) की लॉन्चिंग प्रॉडक्ट को इंट्रोड्यूस करने की हमारी स्ट्रेटजी का पार्ट है। यह इंडियन मोटरसाइकिल (Indian Motorcycle) की ग्रोथ स्टोरी को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा। इसे न्यू जनरेशन ऑफ राइडर्स को इंस्पायर करने के लिए लॉन्च किया गया है।

इंडियन स्प्रिंगफील्ड (Indian Springfield)
एसेंशियली हाई परफोरमेंस टूरिंग बाइक (High Performance Touring Bike) है, हालांकि इसे क्विक रिलीज विंडशील्ड व सैडलबैग्स रिमूव करने के साथ क्रूजर में कनवर्ट किया जा सकता है।

इंडियन स्प्रिंगफील्ड (Indian Springfield) में रिमोट लॉकिंग बैग्स, एडजस्टेबल पैसेंजर फ्लोरबोड्र्स विद रियल लैदर सीटिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर मोनिटरिंग, पॉवरफुल हैडलैम्प व डुअल ड्राइविंग लाइट्स जैसे सेवेरल कंफर्ट फीचर्स हैं।

इंडियन स्प्रिंगफील्ड (Indian Springfield) में थंडर स्ट्रोक 111cc इंजन है, जो 2600 rpm की दर से हूपिंग 138 Nm ऑफ पीक टॉर्क देता है। टूरर एक नए चेसिस पर बेस्ड है, जो वाइड लोड रेंज को हैंडल करने के लिए डिजाइन की गई है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab