Kawasaki ने लाॅन्च की नई डर्ट बाइक्स, जानिए फीचर्स ...
Page 1 of 4 21-12-2016

कावासाकी काफी समय बाद अपना कोई प्रोडक्ट या यूं कहें कि कोई मोटरसाइकिल भारत में लेकर आई है। इस बार कावासाकी मोटर्स अपनी 2 बाइक्स के साथ आई है। इन बाइक्स का नाम है KX100 और KX250F। दोनों ही डर्ट बाइक हैं जो पूरी तरह से आॅफ रोडर और स्टंट बाइक हैं। इन दोनों को स्पेशली रेसिंग टेग और मड रेसिंग के लिए तैयार किया गया है। दोनों मोटरसाइकिल लाइम ग्रीन कलर में उपलब्ध होंगी। बेस्ड पार्ट है प्राइस टेग, जो इस सेगमेंट में काफी अफाॅर्डेबल कहा जा सकता है।