Categories:HOME > Bike > Dirt Bike

जल्द आएगी KTM 390 और 200 Adventure Bikes

जल्द आएगी KTM 390 और 200 Adventure Bikes

फ्यू ईयर्स बैक इंडिया में एंट्री लेवल व मिड साइज परफोरमेंस मोटरसाइकिल मार्केट पॉपुलर नहीं था। तब ऑस्ट्रियन ऑटोमेकर केटीएम (Austrian Automaker KTM) ने इंडियन मैन्युफैक्चरर बजाज (Indian Manufacturer Bajaj) के साथ पार्टनरशिप की और 200 व 390 ड्यूक ट्विंस के साथ मार्केट में एंट्री की।
इसने कंट्री में परफोरमेंस बाइक्स (Performance Bikes) की हिस्ट्री चेंज कर दी। सक्सेस के पीछे नोट ओनली हाईली कंपीटिटिव प्राइसिंग रिजन था, बट द लेवल ऑफ क्वालिटी एट देट कॉस्ट भी था। कंपनी ने अपने स्ट्रीट मॉडल्स (Street Models) की सक्सेस को देखने के बाद सेम प्लेटफॉर्म पर बेस्ड ट्रैक फोकस्ड स्पोर्टबाइक्स (Sportsbikes) ब्रिंग करने का डिसीजन लिया और फॉर्मूला वर्क्ड अगेन।

अब कंपनी पॉपुलर टूरिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर रॉयल एनफील्ड (Touring Motorcycle Manufacturer Royal Enfield)) को अनादर कैटेगरी में चैलेंज करने के बारे में सोच रही है। रिपोर्टों के अनुसार बजाज-केटीएम (Bajaj-KTM) रिसेंटली अनवील्ड आरई हिमालयन (RE Himalayan) को टक्कर देने के लिए 390/200 एडवेंचर मोटरसाइकिल (390/200 Adventure Motorcycle) लाने की तैयारी कर रही है।

हम जानते हैं कि केटीएम (KTM) ऑलरेडी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) से कंपीट कर रही है, लेकिन देयर प्रोडक्ट रेंजेज टोटली डिफरेंट हैं। अपकमिंग केटीएम एडवेंचर बाइक्स (KTM Adventure Bikes) इंडिया में एनी ऑफ द एक्जिस्टिंग इंजन प्लेटफॉर्म्स पर बेस्ड होगी या कंपनी कलेक्टिवली बोथ 200 और 390 मॉडल्स को लाएगी।

मोटरसाइकिल्स (Motorcycles)
की स्टाइलिंग केटीएम 1190 एडवेंचर (KTM 1190 Adventure) से इंस्पायर्ड होगी। इन मोटरसाइकिल्स (Motorcycles) को एक-दो महीने में ही अनवील किया जा सकता है। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने एक नया, एडवेंचर बाइक प्लेटफॉर्म अंदर द केटीएम (KTM) अंब्रेला डवलप किया है। नया मॉडल दो इंजन ऑप्शंस के साथ आ सकता है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab