Categories:HOME > Bike > Dirt Bike

Triumph Bonneville Street Twin Bike लॉन्च, कीमत 7.21 लाख रुपए

Triumph Bonneville Street Twin Bike लॉन्च, कीमत 7.21 लाख रुपए

पिछले माह ग्रेटर नोएडा में आयोजित 2016 ऑटो एक्सपो (2016 Auto Expo) में बोनेविले स्ट्रीट ट्विन (Bonneville Street Twin) को लॉन्च किया गया था। ट्रिम्फ मोटरसाइकिल (Triumph Motorcycle) ने अब इस मॉडल (Model) को मुंबई में उतार दिया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 7 लाख 21 हजार 710 रुपए है।
मोटरसाइकिल (Motorcycle) एक ऑल न्यू 900cc, 8 वॉल्व, पैरेलल ट्विन इंजन से पॉवर्ड है, जो स्लिप असिस्ट क्लच के साथ एक 5 स्पीड गियरबॉक्स से मेटेड है। हाई टॉर्क मिल 3200 rpm की दर से 80 Nm ऑफ मैक्जिमम टॉर्क प्रोड्यूस करती है। बाइक (Bike) तीन कस्टम किट्स में ऑफर की गई है, जिससे राइडर अपनी पर्सनेलिटी के हिसाब से इसे कस्टमाइज कर सके।

मुंबई में नई बोनेविले स्ट्रीट ट्विन (Bonneville Street Twin) की लॉन्चिंग के मौके पर ट्रिम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया (Triumph Motorcycles India) के एमडी विमल सुमब्ले ने कहा कि कस्टमर्स आज करेक्टर, स्टाइल व फन की तलाश में है और ऐसे में मॉडर्न क्लासिक्स बाइक्स (Modern Classics Bikes) मोर एंड मोर पॉपुलर हो रही हैं।

हम मुंबई के मार्केट में इसे उतार काफी थ्रिल फील कर रहे हैं क्योंकि यह राइडर्स व बाइकिंग एनथुजिआस्ट्स के लिए वन ऑफ द मोस्ट मैच्योर सिटीज है। शर्मन ट्रिम्फ (Sharman Triumph) के डीलर प्रिंसीपल अमर सेठ ने कहा कि स्ट्रीट ट्विन (Street Twin) अपने लीथल कॉम्बिनेशन ऑफ पॉवरफुल परफोरमेंस एंड डायनेमिक हैंडलिंग की वजह से मुंबई में डेफिनेटली बढिया करेगी।

प्रीवियस मॉडल के कंपेरिजन में इसमें सर्टेन अपडेट्स किए गए हैं। स्ट्रीट ट्विन (Street Twin) अब 18 फीसदी मोर टॉर्क डिलीवर करेगी। साथ ही इसमें राइड बाई वायर टेक्नोलोजी, ट्रेक्शन कंट्रोल, एलईडी रियर लाइट, चार्जिंग सॉकेट, इंजिन इममोबिलाइजर व एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स रहेंगे। बोनेविले रेंज (Bonneville Range) की यह ऑफरिंग इंडियन मार्केट में हार्ले डेविडसन आयरन 883 (Harley Davidson Iron 883) से बैटल करेगी।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab