2016 Chevrolet Cruze लॉन्च, कीमत 14.68 लाख रुपए
जनरल मोटर्स इंडिया (General Motors India) ने 2016 शेवरले क्रूज कार (2016 Chevrolet Cruze) लॉन्च कर दी है। इसकी दिल्ली
में एक्स शोरूम कीमत 14.68 लाख रुपए है। 2016 शेवरले क्रूज (2016 Chevrolet Cruze) के कॉस्मेटिक
चेंज में कव्र्ड एजेज के साथ एक नया फ्रंट ग्रिल इनक्लूड है।
क्रोम फोग
लैम्प सराउंड पर नई एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स प्लेस्ड की गई हैं, जबकि
हैडलाइट्स अनचेंज्ड हैं। फ्रंट बंपर पर न्यू स्कट्र्स एड किए गए हैं और बूट
पर एक इंटीग्रेटेड स्पाइलर भी एड किया गया है।
2016 शेवरले क्रूज (2016 Chevrolet Cruze) में एक 7
इंच माई-लिंक टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है, जो कि शेवरले
ट्रेलब्लेजर (Chevrolet Trailblazer) में भी नजर आया था। यह यूनिट इंटरनेट रेडियो फंक्शनलिटी, ग्रेस
नोट व यूजुअल ब्लूटूथ के साथ सिरी आईज फ्री कॉम्पेटिबिलिटी, एयूएक्स,
यूएसबी कनेक्टिविटी जैसी एप्लीकेशंस भी प्रोवाइड करती है।
मैकेनिकली 2016
क्रूज (2016 Cruze) अनचेंज्ड है। इसमें 2.0 लीटर VCDi डीजल इंजन है, जो 166 ps ऑफ
पॉवर व 380 Nm ऑफ टॉर्क प्रोड्यूस करता है। यह अब भी एक 6 स्पीड मैनुअल व
एक 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से मेटेड ऑफर किया जाएगा। शेवरले (Chevrolet) के
अकॉर्डिंग नई क्रूज (Cruze) का ऑटोमेटिक वेरिएंट 14.81 Km/lt. तथा मैनुअल
वेरिएंट 17.9 Km/lt. रिटर्न करता है।
जनरल मोटर्स इंडिया (General Motors India) के
प्रेसिडेंट व मैनेजिंग डायरेक्टर काहेर काजेम ने कहा कि शेवरले क्रूज 2016 (Chevrolet Cruze 2016)
अपने सेगमेंट में मोस्ट पॉवरफुल डीजल इंजन, स्ट्राइकिंग न्यू स्टाइल व एडेड
फीचर्स के साथ प्रीमियम एक्जीक्यूटिव सिडान को रिडिफाइन करती है।