Categories:HOME > Car > Economy Car

Volkswagen ने Launch किए Polo व Vento के Updated Version

Volkswagen ने Launch किए Polo व Vento के Updated Version

जर्मन ऑटोमेकर फॉक्सवैगन (German Automaker Volkswagen) ने अपनी पोलो हैचबैक (Polo Hatchback) वेंटो सिडान कार (Vento Sedan Car) के 2016 अपडेट वर्जन (2016 Update Version) लॉन्च कर दिए हैं। पोलो (Polo) का प्राइस टैग 5.33 लाख और वेंटो (Vento) का 7.70 लाख रुपए है।
फॉक्सवैगन (Volkswagen)
के 2016 ऑफरिंग्स मैकेनिकली अनआल्टर्ड है, लेकिन ये होस्ट ऑफ न्यू फीचर्स को इनकॉर्पोरेट करते हैं। फीचर्स में एक डायनेमिक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो डिमिंग आईआरवीएमएस, रेन सेंसिंग वाइपर्स, फोन बुक/एसएमएस व्यूअर व मिरर लिंक कनेक्टिविटी है।

फीचर अपडेट्स बोथ पोलो (Polo)वेंटो (Vento) में कॉमन है। इन अपडेटेड फीचर्स में मिरर लिंक कनेक्टिविटी हाईलाइट है, जो आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन को इंफोटेनमेंट डिस्प्ले पर रिफ्लेक्ट करती है। रेन सेंसर ऑटो डिमिंग आईआरवीएम में इंटीग्रेटेड है।

पोसिबिलिटी है कि सेम फीचर्स कंपनी की अपकमिंग सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट सिडान एमियो (Compact Sedan Ameo) में भी रहेंगे। अंडर द हूड, पोलो (Polo) में फोर इंजन ऑप्शंस को कंटीन्यू किया गया है, जो प्री अपडेटेड वेरिएंट में भी नजर आए थे।

इन पॉवरट्रेन ऑप्शंस में 1.2 लीटर एमपीआई व टीएसआई (जीटी वेरिएंट्स) पेट्रोल यूनिट्स और 1.5 लीटर टीडीआई डीजल मिल इनक्लूड है। यह रसपेक्टिवली 88.7 bhp व 103 bhp आउटपुट वाले टू ट्यून्स ऑफ पॉवर में अवलेबल है। एज फार एज वेंटो सिडान (Vento Sedan) कंसंर्ड यह सिर्फ जीटी ट्यून्ड 1.5 लीटर डीजल व 1.2 लीटर पेट्रोल मिल शेयर करता है, जो पोलो हैचबैक (Polo Hatchback) में देखे जा सकते हैं।

ये इस पर्टिकुलर सिडान (Sedan) में 103.5 bhp प्रोड्यूस करने के लिए ट्यून्ड है। साथ ही एक 1.6 लीटर पेट्रोल वेरिएंट ऑफर भी सेम पॉवर आउटपुट जनरेट करता है। ये फीचर अपडेट्स जर्मन ऑटोमेकर (German Automaker) को कॉम्पीटिशन में आने में मदद करेंगे।

पोलो (Polo) के सामने ब्रोड स्पेक्ट्रम ऑफ राइवल्स हैं, जिनकी रेंज मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) से अबर्थ पुंटो ईवो (Abarth Punto Evo) तक है। दूसरी ओर वेंटो सिडान (Vento Sedan) को हुंडई वर्ना (Hyundai Verna), मारुति सियाज (Maruti Ciaz) व मार्केट डोमिनेटर होंडा सिटी (Honda City) से टक्कर मिलेगी।

लॉन्चिंग के मौके पर फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया (Volkswagen Passenger Cars India) के डायरेक्टर माइकल मेयर ने कहा कि वेंटो (Vento) पोलो (Polo) इंडियन मार्केट में इंसेप्शन के समय से ही हमारी बेस्ट सेलिंग कारलाइंस रही हैं। इनमें एडिशनल फीचर्स के इंट्रोक्शन की अनाउंसमेंट कर मैं काफी डिलाइटेड हूं।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab