अब सस्ती कारों में भी मिलेंगे एयरबैग, सुरक्षा होगी पुख्ता
Page 1 of 5 18-11-2016
अब तक सस्ती कारों यानि क्विड, आॅल्टो या ईयाॅन जैसी कारों को हमेशा अनसेफ कार ही माना जाता रहा है। वजह है इनके दाम कम होना और इतने कम दाम पर आप एक सेफ कार नहीं ले सकते। यहां तक की देश की सबसे पाॅपुलर मारूति आॅल्टो 800 और रेनो क्विड भी दुनिया की सबसे अनसेफ कारों में से एक हैं। ऐसे में सड़क दुर्घटना में बढ़ोतरी को कंट्रोल करने और आॅटो इंडस्ट्री के सस्ते मेटेरियल नीति पर लगाम कसने के लिए इन एंट्री लेवल कारों को भी एयरबैग से लेस करने का नियम लागू किया जा रहा है। इसके साथ ही कई अन्य फीचर्स भी इस लिस्ट में हैं, जिन्हें स्टैण्डर्ड वेरिएंट में देना अनिवार्य होगा। यह नियम 2017 से लागू होने की उम्मीद की जा रही है।
Tags : Road Safety, Airbag, Speed, Chipest Cars, Affordable cars, NCARP Rating, Safety Test, Hindi news, Auto News