कार में ब्लूटूथ डिवाइस को ऐसे करें कनेक्ट
Page 1 of 7 29-07-2016
कार खरीदने के बाद भी ग्राहकों को कई बार कई परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। जैसे कि अपनी कार में किसी डिवाइस को कनेक्ट करना, जिसमें डीलरशिप आपकी सहायता नहीं कर सकती। ऐसे में उपभोक्ता अपनी कार की डायरी को अलट-पलट कर देखता है, लेकिन कई बाद उनकी कोशिश सफल हो जाती है और कई बार नहीं। फिर उसे याद आती है उन लोगों की जिनके पास कार है, लेकिन शर्म के डर से वह सहमा सा और परेशान रहता है। लेकिन हम आपकी परेशानी आसान किए देते हैं। इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं कि कार में ब्लूटूथ डिवाइस को कैसे कनेक्ट किया जाता है। खबर के आखिरी पार्ट में वीडियो की सहायता भी ली जा सकती है। आइए जानते हैं ......