Categories:HOME > Car > Economy Car

डैटसन रेडी-गो : क्या बन पाएगी एक गैम चैंजर

डैटसन रेडी-गो : क्या बन पाएगी एक गैम चैंजर

एंट्री लेवल हैचबैक (Entry Level Hatchback) हमेशा से देश का पाॅपुलर सेगमेंट रहा है। वैसे तो इस सेगमेंट में कई कारें आईं और गई, लेकिन मारूति (Maruti) का बोलबाला हमेशा से रहा है। हुंडई (Hyundai) की ईयाॅन (Eon) ने मारूति (Maruti) को कड़ी टक्कर दी लेकिन पिछले साल आई रेनो क्विड (Renault Kwid)  ने अपनी सफलता के खूमार में इन दोनों की छवि को काफी हद तक ढक दिया। यहीं कारण है कि आॅल्टो-800 (Alto 800) व ईयाॅन (Eon) की बिक्री पिछले साल की तुलना में घटी है। अब एक नया मेहमान इसी सेगमेंट में अपनी एंट्री ले रहा है। वह है रेडी-गो (Redi-Go), जो डैटसन (Datsun)  (निसान) ब्रांड की तीसरी कार है। इससे पहले गो (Go) व गो प्लस (Go+) कुछ खास नहीं कर पाईं थी लेकिन रेडी-गो (Redi-Go) ने काफी सनसनी फैलाई है। अब देखना यह है कि डैटसन (Datsun)  की यह नई हैचबैक एक गैम चैंजर की भूमिका निभा पाएंगी या नहीं। आइए, डालते हैं एक नज़र .....

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab