Categories:HOME > Car > Economy Car

Datsun RediGo: एक फैमली कार या फिर टैक्सी कार

Datsun RediGo: एक फैमली कार या फिर टैक्सी कार

निसान की सहायक कंपनी डैटसन अपनी नई एंट्री लेवल कार रेडीगो को देश में लाॅन्च कर चुकी है। देश में बढ़ती बेस कारों की डिमांड के चलते यह कदम उठाया गया था और यह सफल भी हुआ। अब तक देश में इस केटेगिरी में टाटा नैनो, रेनो क्विड और मारूति आॅल्टो 800 ही उपलब्ध थी लेकिन रेडीगो ने मुकाबले को और भी रोचक बना दिया है। अब इस कार का वेटिंग पीरियड 3 महीनों के आसपास का है। लेकिन सड़कों पर बढ़ती रेडीगो टैक्सी को संख्या को देखकर मेरे मन में अकसर यह ख्याल आता है कि यह सच में एक फैमली कार है या फिर एक टैक्सी कार .........!

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab