Categories:HOME > Car > Economy Car

लेनी है Datsun RediGo, जानिए कौनसा वेरिएंट है आपके लिए

लेनी है Datsun RediGo, जानिए कौनसा वेरिएंट है आपके लिए

Datsun ने देश में अपनी तीसरी और Small Hatchback Segment (स्मॉल हैचबैक सेगमेंट) में पहली कार RediGo को लॉन्च कर दिया है। कीमतों के आधार पर यह Tata GenX (टाटा नैनो जैनेक्स) के बाद दूसरी सबसे सस्ती हैचबैक है। इसकी शुरूआती कीमत 2.39 लाख रूपए और टॉप वेरिएंट की 3.34 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसके केबिन में 4 लोगों के आराम से बैठ सकने की जगह है, साथ ही पहली बार कार खरीदने वालो के लिए यह एकदम परफेक्ट मेटेरियल है। अगर आप भी RediGo (रेडी-गो) खरीदने के मूड में है तो हम लाए हैं आपके लिए RediGo के सभी वेरिएंट की जानकारी, ताकि आपके सपनो की कार खरीदने में ज्यादा परेशानी न हो। तो देर किस बात की, आइए जानते हैं कि RediGo के किस वेरिएंट में आखिर है क्या .....
RediGo को पांच वेरिएंट में उतारा गया है। यह हैं : D, A, T, T (o)  और S

D : (2,38,900 लाख रूपए, एक्स-शोरूम, दिल्ली)

यह रेडी-गो का बेस वेरिएंट है। इस वेरिएंट में बाकी वेरिएंट की तुलना में न के बराबर फीचर्स मिलेंगे। हीटिंग और वेंटीलेशन सिस्टम, माइलेज़ और इंस्टेंट फ्यूल इकॉनोमी रीडिंग, ट्रिप मीटर, अप-शिफ्ट इंडीकेटर्स, ड्राइवर साइड सन वाइज़र, ड्राइवर साइड विंग मिरर, ब्लैक स्टील व्हील और हबकैप्स मिलेंगे। जेसे सामान्य फीचर्स आपके यहां देखने को मिलेंगे। जिन ग्राहकों को केवल कार चलानी है और फीचर्स से समझौता करने में कोई एतराज नहीं है, उनके लिए यह वेरिएंट ठीक है। कीमत भी तो कम है।

शेष वेरिएंट की जानकारी के लिए अगली स्लाईड जाए ...

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab