फिर बडे दाम, डीज़ल 1.26 रुपए और पेट्रोल 5 पैसे महंगा
बढते दामों की लिस्ट में पेट्रोल-डीज़ल एक बार फिर से शामिल हो गया है। पेट्रोल के दामों में 5 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल में 1.26 रुपये प्रति लीटर की बढोतरी की गई। कीमतें बढने की वजह कच्चे तेल के दाम 50 डॉलर प्रति बैरल के पार जाने को बताया जा रहा है। राजधानी में अब पेट्रोल का दाम 65.60 रुपए प्रति लीटर से बढकर 65.65 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल का दाम 53.93 रुपए लीटर से बढ़कर 55.19 रूपए हो गया है। बढी हुई कीमतें बुधवार मध्यरात्री से लागू हो जाएंगे।
आपको बता दें कि 1 मई के बाद यह ईंधन कीमतों में 4थी वृद्धि है। इससे पहले 1 जून को पेट्रोल के दाम में 2.58 रुपए लीटर तथा डीजल की कीमतों में 2.26 रुपए लीटर की बढोतरी की गई थी। चार बार की बढ़ोतरी में पेट्रोल के दाम 4.52 रुपये लीटर तथा डीजल के 7.72 रुपये लीटर बढे हैं।