फोर्ड फीगो एस्पायरः कैसी है यह कॉम्पैक्ट सेडान, जानें
फोर्ड ने अपनी कॉम्पेक्ट सेडान फोर्ड फीगो एस्पायर को भारतीय कार बाजार में पिछले साल लॉन्च किया था। यह कंपनी की पहली सब-4 मीटर (4 मीटर से कम) कॉम्पेक्ट सेडान है। इसी के साथ कंपनी ने अपनी फोर्ड फीगो हैचबैक को भी अपडेट किया है। इस कार को 2014 के ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था। ग्राहकों की पसंद को बढ़ाते हुए इस कार को 4 वेरिएंट एम्बिएंट, ट्रेंड, टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस में उतारा गया है। साथ ही दो पेट्रोल सहित एक डीज़ल इंजन में उपलब्ध कराया गया है। इसके डीज़ल वेरिएंट में 1.5-लीटर TDCi इंजन लगा है जो इस सेग्मेंट में सबसे पावरफुल है। वहीं इसके पेट्रोल ट्रिम में 1.2-लीटर Ti-VCT इंजन लगा है जो 86.7bhp पावर के साथ 112Nm टॉर्क जनरेट करता है, इसके अलावा, टाइटेनियम प्लस 1.5-लीटर Ti-VCT पेट्रोल इंजन लगाया गया है, साथ ही ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियर बॉक्स इसकी ड्राइविंग को और भी आसान बनाते हैं। सेफ्टी फीचर्स में सेग्मेंट में पहली बार 6 एयरबैग मुख्य आकर्षक है, वहीं ड्यूल फ्रंट एयरबैग, कीलैस एंट्री, इंजन इमोब्लाइज़र के साथ 3-पोइंट सीट बेल्ट स्टैण्डर्ड फीचर्स हैं। अपने सेग्मेंट में फोर्ड एस्पायर की सीधी टक्कर होण्डा अमेज़, टाटा जेस्ट और मारूति स्विफ्ट डिज़ायर से होगी।
कलर ऑप्शन :
इस कॉम्पेक्ट सेडान को स्पार्किलिंग गोल्ड, स्मोकी ग्रे, डीप इम्पेक्ट ब्लू, ऑक्सफोर्ड व्हाईट, इनगोट सिल्वर, रूबी रेड और टेक्सेडो ब्लैक सहित 7 अलग-अलग कलर ऑप्शन में उतारा गया है।