भारत में भी लाॅन्च हो सकती है Honda की यह हैचबैक
Page 1 of 3 22-06-2016

तस्वीर में दिखाई गई यह कार पहली नज़र में होंडा सिटी होने का धोखा दे सकती है लेकिन यह होंडा सिटी नहीं है। यह एक हैचबैक है जिसे सिटी के प्लेटफार्म पर ही तैयार किया गया है। इस कार का नाम है Honda Gienia (होंडा जिनिया), जो होंडा के कॉन्सेप्ट-बी मॉडल का प्रोडक्शन वर्जन है। कॉन्सेप्ट-बी को कंपनी ने साल 2014 में बीजिंग मोटर शो के दौरान पेश किया था। एक चीनी ऑटो वेबसाइट ने इसकी लीक हुई तस्वीरें जारी की हैं।
Tags : Honda Gienia, Honda India, Upcoming Cars, Honda Concept B, Hatchback