हाॅट हैचबैक सेगमेंट में कितनी भारी पड़ेगी मारूति बलेनो-RS
मारूति जल्दी ही देश में अपनी प्रिमियम हैचबैक बलेनो का नया अवतार उतारने जा रही है। यह है बलेनो-RS, जिसका काॅन्सेप्ट वर्जन पहले ही आॅटो एक्सपो में दिखाया जा चुका है। इस नए अवतार में 1.0 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन लगा होगा जो न केवल पहले से ज्यादा दमदार होगा, पावर भी ज्यादा देगा। इस नए अवतार के आने के साथ ही मारूति की यह कार हाॅट हैचबैक केटेगिरी में शामिल हो जाएगी। फिलहाल देश में इस केटेगिरी में केवल 2 ही कारें मौजूद हैं। पहली है फाॅक्सवैगन की पोलो GT-TSI और दूसरी है अबर्थ पुंटो। वैसे देश में पोलो GT-TSI सबसे बेहतर परफाॅर्म कर रही है।
अब देखना यह है कि बलेनो-RS इस केटेगिरी में मौजूद अपनी प्रतियोगियों को कितनी टक्कर दे पाती है। आइए जानते हैं .......