Categories:HOME > Car > Economy Car

फिर से मार्केट में दस्तक देगी Hyundai Santro

फिर से मार्केट में दस्तक देगी Hyundai Santro

हुंडई सेंटो इंडियन मार्केट में कोई नया नाम नहीं है। इस नाम की आज सैंकड़ों कारें देश की सड़कों पर दौड़ते हुए दिख जाएंगी। साल 1998 में भारत आई हुंडई मोटर्स की यह पहली कार थी जिसे टाॅलबाॅय लुक में पेश किया गया था। इस कार ने आते ही देश की सबसे पाॅपुलर हैचबैक मारूति 800 को और उसके बाद वैगनआर को कड़ी टक्कर दी। 16 साल के सफर के बाद 2014 में इस कार को बंद कर दिया गया और इसकी जगह i10 और i20 ने ले ली। अब यह कार वापिस देश में दस्तक देने की तैयारी कर रही है। संकेत ऐसे ही सामने आ रहे हैं कि देश की पाॅपुलर कारों में शुमार यह नाम साल 2018 में देश की सड़कों पर फिर से दौड़ते नजर आएगा।
हुंडई सेंट्रो भारत में टॉप-सेलिंग कार में शामिल रही है। भारत में इस कार के 13.6 लाख यूनिट बिके थे। इसके अलावा कार के 5.35 लाख सैंट्रो को निर्यात किया गया था। कुल मिलाकर 16 साल में हुंडई सैंट्रो के 19 लाख यूनिट बिके थे।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab