परवान पर पहुंचा Auto Expo 2016, देखें Pics
Page 1 of 4 06-02-2016
ग्रेटर नोएडा में तीन फरवरी से शुरू हुए ऑटो एक्सपो 2016 (Auto Expo 2016) को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। शुरुआती दो दिन में देश-विदेश की विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपनियों (Automobile Companies) ने यहां 80 से भी ज्यादा कार-बाइक (Car-Bikes) शोकेस/लॉन्च (Showcase/Lauch) की।
शुक्रवार से इस शो को आम जनता के लिए भी खोल दिया गया और वे इन एक्सक्लूजिव व एडवांस्ड मॉडल्स में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। वाहनों की दुनिया के दीवाने नौ फरवरी तक एक्सपो (Expo) का मजा ले सकेंगे।
आईए शो के दौरान ली गई कुछ खास पिक्चर्स पर डालें नजर :-