भारत में बनी मारूति बलेनो ब्रिटेन में 1 जून को होगी लॉन्च
Page 1 of 4 20-05-2016

अब तक विदेशी कारें ही देश में लॉन्च होती आ रही हैं। लेकिन इस बार मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने देश को गौरवान्वित होने का एक मौका दिया है। कंपनी की मशहूर कार बलेनो (Baleno) को ब्रिटेन (UK) में 1 जून को लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि यह ‘Made in India’ कार है यानी इसे भारत में निर्मित किया गया है। देश में बनी स्वदेशी कार अब ब्रिटेन का सफर भी तय करेगी। हालांकि ब्रिटेन में लॉन्च होने वाली इस प्रीमियम हैचबैक में भारत में उपलब्ध बलेनो (Baleno) से कुछ अलग स्पेक्स व फीचर्स होंगे।
UK में इसे दो वेरिएंट में उतारा जाएगा। UK में बलेनो (Baleno) की कीमत 12,999 यूरो से लेकर 15,349 यूरो (करीब 12.8 लाख से 15.11 लाख रुपये) तक हो सकती है। वहां इसका मुकाबला फॉक्सवेगन पोलो और फोर्ड फिएस्टा से होगा।
Tags : Maruti Suzuki Baleno, Made in India, Maruti Baleno, Baleno