Made in India Suzuki Baleno ने जापान में किया Debut
गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा 1980 के दशक में जापानी ऑटोमेकर सुजुकी (Japani Automaker Suzuki) से
हैंड्स जॉइन करने के बाद इंडियन ऑटोमोटिव इंडस्ट्री (Indian Automotive Industry) स्टार्ट हुई थी। इसका
लक्ष्य इंडिया में मासेज के लिए एक स्माल हैचबैक (Hatchback) इंट्रोड्यूस करना था। अब
सिचुएशन रिवर्स हो गई है।
पेरेंट कंपनी (Parent Company) के कंपेरिजन में इंडियन आर्म ऑफ
सुजुकी (Suzuki) अब बिगर और मोर प्रोफिटेबल हो गई है। इसलिए इसमें कोई सरप्राइज नहीं
है कि मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अब हाई क्वालिटी कार्स (Cars) का एक वर्ल्ड क्लास
मैन्युफैक्चरर (Manufacturer) बन गया है, जो आज जापान में मेड इन इंडिया सुजुकी बलेनो (Suzuki Baleno) की
लॉन्चिंग से साबित हो गया है।
जापान में सुजुकी बलेनो (Suzuki Baleno) इनिशियली जस्ट 1.2
लीटर डुअलजेट पेट्रोल यूनिट के साथ ही ऑफर की जाएगी। हालांकि 13 मई को 1.0
लीटर बूस्टरजेट डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो इंजन वेरिएंट (Varinat) को लॉन्च किया जाना
शैड्यूल है। सुजुकी बलेनो (Suzuki Baleno) को अराउंड 100 अदर कंट्रीज एक्सपोर्ट किया जाएगा
और मारुति (Maruti) का मानेसर प्लांट इस कार (Car) का सोल सप्लायर होगा।
कार (Car) को सबसे पहले
सितंबर 2015 में फ्रैंकफर्ट मोटर शो में शोकेस करने के बाद 26 अक्टूबर 2015
को भारत में लॉन्च किया गया था। बलेनो (Baleno) कंपनी (Company) के लिए रीसाउंडिंग सक्सेस रही
है और मारुति (Maruti) द्वारा भारत में इसकी 38 हजार यूनिट बेची जा चुकी है।
इसके
पैक्ड फीचर लिस्ट, एक पैपी इंजन, ग्रेट फ्यूल एफिशिएंसी और मारुति (Maruti) के
ट्राइड एंड टेस्टेड सर्विस सपोर्ट की वजह से बलेनो कार (Baleno Car) जल्द ही मारुति (Maruti) का
फास्टेस्ट सेलिंग वीकल (Vehicle) बन गई। कार (Car) वेवी लाइंस व कर्व्ड एलीमेंट्स के साथ एक
लिक्विड फ्लो डिजाइन स्ट्रेटजी को फॉलो करती है।
बलेनो (Baleno) का कॉम्पीटिशन अदर
वैल एस्टेब्लिश्ड राइवल्स हुंडई एलीट आई20 (Hyundai Elite i20) और होंडा जैज (Honda Jazz) से है। मारुति
सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) करेंटली मैनी हाई प्रोफाइल लॉन्चेज वितारा ब्रेजा (Vitara Brezza) व इग्निस (Ignis)
के साथ प्रोडक्ट ऑनस्लाट मोड में है।