Maruti Alto बनी भारत में 30 लाख की सेल्स क्रॉस करने वाली पहली Car
वर्ष 2000 में मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) ने भारत की बेस्ट सेलिंग कार मारुति 800 (Maruti 800) को रिप्लेस किया था। इसका मतलब है कि फर्स्ट मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) को लॉन्च किए 16 साल हो गए हैं। एट दैट टाइम ऑल्टो (Alto) के बेस मॉडल का प्राइस 2.99 लाख रुपए था और सरप्राइजिंगली आज भी इसकी यही कीमत है।
इन फैक्ट इसका प्राइस ईयर 2000 के कंपेरिजन में लैसर है और अब मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) का बेस मॉडल 2.94 लाख रुपए में अवलेबल है। मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) भारत में 30 लाख (3 मिलियन) की सेल्स क्रॉस करने वाली पहली कार बन गई है। राइट फ्रॉम स्टार्ट से मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) एक सेल्स हिट नहीं थी।
इन फैक्ट इनिशियल ईयर्स में मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) की सेल्स हुंडई सैंट्रो (Hyundai Centro), मारुति जेन (Maruti Zen) व टाटा इंडिका (Tata Indica) जैसी कारों की तुलना में बहुत कम थी। इनमें से हुंडई सैंट्रो (Hyundai Centro) व मारुति जेन (Maruti Zen) को अब डिसकंटीन्यू कर दिया गया है, जबकि टाटा इंडिका (Tata Indica) किंग ऑफ टैक्सी सेगमेंट बन गई है।
उस समय बेस्ट सैलिंग कार मारुति 800 (Maruti 800) थी, जो अब डिसकंटीन्यू हो गई है। सेल्स ऑफ मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) वर्ष 2003-04 से पिकिंग अप होना स्टार्ट हुई थी, जब कंपनी ने अक्रॉस इंडिया अग्रेसिव मार्केटिंग कैंपेन लॉन्च किया। कंपनी ने प्राइस को भी कंसिडरेबली रिड्यूस किया। इससे मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) को एंट्री लेवल कार बायर्स का अटेंशन मिला, जो निडेड था।
सडनली सेल्स पिक्ड अप और नेक्स्ट ईयर ऑल्टो ने मैसिव 135 पर्सेंट सेल्स इनक्रीज पोस्ट की। वर्ष 2005 में मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) ने 1.26 लाख यूनिट्स की सेल्स के साथ मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) से बेस्ट सैलिंग कार का टैग छीन लिया। इसके बाद उसने पीछे मुडकर नहीं देखा।
इनिशियली इसे ओनली एक 800 cc इंजन के साथ ऑफर किया गया था, लेकिन वर्ष 2010 में ऑल्टो के10 (Alto K10) के फॉर्म में मोर पॉवरफुल 1.0 लीटर इंजन का ऑप्शन भी उतार दिया गया। इससे ऑल्टो (Alto) का सेल्स फिगर ग्रो हो गया।
फाइनली 2012 में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने ऑल्टो 800 (Alto 800) को एक नए जनरेशन में अपडेट कर दिया। ऑल्टो 800 (Alto 800) और के10 (K10) बोथ सेम प्लेटफॉर्म पर बिल्ट होने के साथ सिमिलर डिजाइन क्यूज में हैं। के10 (K10) का न्यू जन अपडेट 2014 में आया।