जल्दी आ सकता है WagonR का 7 सीटर अवतार
Page 1 of 5 07-12-2016
देश की सबसे पाॅपुलर और सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल वैगनआर एक टाॅल बाॅय हैचबैक है। कई सालों से सबसे ज्यादा बिकने वाली टाॅप 5 कारों की लिस्ट में वैगनआर का नाम न हो, ऐसा नहीं हुआ है। लाॅन्च होने के करीब 17 सालों के सफर में वैगनआर के डिजाइन और लुक में कई बार बदलाव हुए हैं लेकिन पाॅपुलर्टी और मांग में अंतर कभी नहीं हुआ। इसी पाॅपुलर्टी को भुनाने के लिए मारूति सुजु़की वैगनआर का 7 सीटर अवतार लाने पर विचार कर रही है। यह नया अवतार अगले साल तक लाॅन्च हो सकता है।
Tags : Maruti Suzuki India, WagonR 7 , Hatchback, Hindi News, Auto News