20 हजार रूपए तक महंगी होगी MARUTI की कारें
Page 1 of 3 22-12-2016
फाइनली हम जिस खबर का इंतजार पूरे महीने से कर रहे थे, वह आ चुकी है। देश की सबसे बड़ी पैसेन्जर कार निर्माता कंपनी मारूति सुजु़की ने भी अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा कर दी है। अभी तक टोयोटा, हुंडई, टाटा और रेनो इंडिया सहित मर्सिडीज़-बेंज तक अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुकी थीं और इंतजार यही हो रहा था कि मारूति सुजु़की कब यह घोषणा करें। खैर, इंतजार खत्म हो चुका है। आपको बता दें कि नोटबंदी के इन दो महीनों में करीब-करीब सभी ब्रांड की कारों पर 50 हजार से एक लाख तक का डिस्काउंट व आॅफर्स दिए जा रहे हैं। लेकिन नए साल से कारें महंगी होने जा रही हैं।
Tags : Maruti Suzuki, Suzuki Ignis, Maruti Alto, Hindi News, Auto News, Price hike