Maruti ने खराबी के चलते वापस बुलाई ये 2 कारें, पढ़िए खबर
Page 1 of 3 27-05-2016
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने पिछले साल लॉन्च हुई प्रीमियम हैचबैक बलेनो (Hatchback Baleno) की 75,419 यूनिट और कॉम्पैक्ट सेडान स्विफ्ट डिज़ायर (Swift Dzire) की 1,961 यूनिट को रिकॉल करने की घोषणा की है। वापस बुलाने की वजह इन कारों के एयरबैग कंट्रोलर और फ्यूल फिल्टर में खराबी बताया जा रहा है। रिकॉल में बलेनो (Baleno) के पेट्रोल व डीज़ल सहित दोनों और स्विफ्ट डिज़ायर (Swift Dzire) के केवल डीज़ल मॉडल शामिल हैं। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही Maruti ने अपनी प्रीमियम क्रॉसओवर SCross को भी रिकॉल किया था। ब्रेक संबंधी तकनीकी खराबी इसकी वजह बताई गई थी।
स्टेट्स पता करने के लिए अगली स्लाईड पर जाएं …
Tags : Maruti Suzuki, Baleno, Dzire, Maruti Baleno, Maruti Dzire, Hatchback Baleno