Maruti Suzuki की बिक्री 19 प्रतिशत तक घटी, एक्सपोर्ट भी कम हुआ
Page 1 of 3 02-07-2016
देश की सबसे बडी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की बिक्री पिछले माह की तुलना में 19.66 प्रतिशत घटी है। ऐसा तब हुआ है जब मारूति की प्रिमियम हैचबैक बलेनो और प्रिमियम काॅम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा पर 6 महीने से ज्यादा की वेटिंग लगी हुई है। मई, 2016 में कंपनी ने कुल 1,23,034 गाडियां बेची थी, लेकिन तुलना में जून, 2016 में यह आंकडा केवल 98,840 ही रह गया। अंतर 24,194 यूनिट का है जो काफी ज्यादा है।
Tags : Maruti Suzuki, Sells Report, Decline, Automobile News, Maruti India