अब ईएमआई पर मिलेंगे कार व मिनी ट्रक के टायर्स
Page 1 of 2 12-05-2016

अब तक आपने EMI पर घर, कार/बाइक और इलेक्ट्राॅनिक सामान खरीदा होगा। लेकिन अब मंथली इंसटाॅलमेंट (EMI) पर टायर्स भी मिलने लगे हैं। मिशेलिन कंपनी (Michelin) ने यह पेशकश की है। देश के मिशेलिन प्रायोरिटी पार्टनर (MPP) और टायर प्लस के स्पोर्ट पर यह सुविधा मिल सकेगी। कंपनी 5 हजार से ज्यादा की टायर खरीद पर सभी मेजर क्रेडिट कार्ड पर 100 प्रतिशत फाइनेंस का आॅफर दे रही है।
Tags : Michelin Tyres, MPP, EMI, Tyres EMI, Michelin Dealership, Tyre+