Nissan India ने बनाया 1.0 litre Diesel Engine
निसान इंडिया (Nissan India) ने एक 1.0 लीटर 3 सिलेंडर डीजल पॉवरहाउस (1.0 litre 3 Cylinder Diesel Powerhouse) डवलप किया है। यह
न्यूज उस समय आई है जब निसान (Nissan) द्वारा ऑन्ड किया गया ब्रांड डेटसन (Datsun) अपनी
रेडी-गो कार (Redi-Go Car) को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।
एंट्री लेवल हैच (Entry Level Hatch) 0.8 लीटर
पेट्रोल के साथ एक 1.0 लीटर इंजन डिप्लॉय करेगी। और अब यह हाईली
एंटीसिपेटेड है कि यह 1.0 लीटर डीजल डेटसन (Datsun) ऑफरिंग में स्पेस फाइंड करेगा।
न्यूली मैन्युफैक्चर्ड इंजन निसान (Nissan) के डीजल पोर्टफोलियो में स्मालेस्ट
रहेगा।
ऑटोकार प्रोफेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक यह इंजन पॉवर का 55 bhp
चर्न आउट करेगा। रेनॉल्ट (Renault) अपने ऑफरिंग क्विड (Kwid) में एक 1.0 लीटर मोटर भी लॉन्च
करने जा रही है। अब देखना ये है कि यह सेम इंजन निसान (Nissan) से बोरो करती है या
नहीं। अगर ऐसा होता है, तो हम इस पोसिबिलिटी को रूल आउट नहीं कर सकते हैं
कि रेनॉल्ट (Renault) डिफरेंट ट्यून देते हुए पॉवर फिगर्स को एनहेंस कर रही है।
सोर्स
के अनुसार सीएमएफ-ए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड क्विड (Kwid) व रेडी-गो (Redi-Go) इस हिसाब से नहीं
बनाई गई थी कि उनमें डीजल मोटर हो। पार्टनर्स निसान (Nissan) व रेनॉल्ट (Renault) ने अब प्लान
को मोडीफाई करने का डिसिजन लिया है।