Note Ban: कितना असर पड़ सकता है आॅटो इंडस्ट्री पर! एक रिपोर्ट
Page 1 of 5 11-11-2016
देश में इस समय जो खबर सबसे ज्यादा पढ़ी या दिखाई जा रही है, वह केवल एक ही है, नोट बैन। भारत सरकार ने देशभर में 500 और 1000 रूपए के नोट बैन कर दिए हैं। इनकी जगह नए नोट जारी किए जाएंगे। दूसरी ओर, अब एटीएम से केवल 2,000 रूपए ही निकाले जा सकेंगे, वहीं सप्ताह में यह राशि 20,000 रूपए से ज्यादा नहीं हो सकती। इस बैन का असर घरेलू जीवन के साथ ही आॅटो इंडस्ट्री पर भी पड़ना लाजमी है। लेकिन यह असर कितना और कितने लम्बे समय तक रहेगा, यह बताने जा रहे हैं हम अपने इस खास आर्टिकल में। जानने के लिए आइए बढ़ते हैं आगे ....
Tags : Note Ban, Government of India, Auto Industry, Report, Hindi news, Auto news