अब सड़कों पर नहीं दिखेगी नई Maruti Ritz: एक्सपर्ट रिव्यू
Page 1 of 5 08-12-2016

अपनी अजीबो-गरीब डिजाइन के चलते मारूति की हैचबैक रिट्ज पाॅपुलर तो खूब हुई लेकिन ज्यादा सफल न हो पाई। इस कार का पीछे का डिजाइन कुछ-कुछ होंडा ब्रियो के जैसा है, वहीं बोनट काफी ढलान लिए लटकते हुए लुक में है। यह कार अग्रेसिव तो नजर नहीं आती लेकिन बोनट पर साइड कर्व लाइन कुछ लुभाती जरूर है। लेकिन किसी भी कार की सफलता केवल उसकी पाॅपुलर्टी से नहीं, बल्कि उसकी बिक्री से आंकी जाती है और इसी वजह से यह कार सेलिंग में पिछड़ती जा रही है। शायद यही वजह होगी कि अब कंपनी की इस माॅडल की नई कार सड़कों पर नजर नहीं आएगी।
Tags : Maruti Ritz, Hatchback, Expert Review, Hindi News, Auto News