Categories:HOME > Car > Economy Car

Pelican हो सकती है टाटा मोटर्स की नई कार

Pelican हो सकती है टाटा मोटर्स की नई कार

कुछ दिन पहले ही हमारी एक खास रिपोर्ट में हमने बताया था कि टाटा मोटर्स (Tata Motors) एक नई स्मॉल कार पर काम कर रही है। अब इन संभावनाओं पर पूरी तरह से पर्दा हट गया है। एक ऑटो वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार पुणे में इस कार को टेस्टिंग के दौरान पहली देखा गया है। इस कार को एक कोडनेम दिया है जो है ‘पेलिकन’ (codename: Pelican)। इसका कॉन्सेप्ट वर्जन ऑटो एक्सपो में भी देखा जा चुका है। उम्मीद है कि टाटा की यह नई कार जेनेक्स नैनो (GenX Nano) और टियागो (Tiago) के बीच का स्थान लेगी।
टाटा की यह नई कार जेनेक्स नैनो (GenX Nano) के प्लेटफार्म पर बनी है और उम्मीद है कि इसकी बनावट व फीचर्स भी उसी के जैसे हो सकते हैं। इस कार में 13 इंच के टायर्स के साथ ज्यादा दमदार इंजन देने की भी उम्मीद है। इस कार का का फ्रंट, साइड प्रोफाइल, ग्रिल नैनो के लेटेस्ट वर्जन जेनेक्स नैनो (GenX Nano) जैसे ही दिखाई देते हैं, वहीं फ्रंट में सिंगल वाइपर भी दिखाई दिया। बोनट के बीच में विंडशेड वॉशर भी दिया गया है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab