कार में लगा है प्रेशर हॉर्न या या कैरियर तो लग सकता है जुर्माना
Page 1 of 3 08-06-2016
अगर आपकी कार में लगा है प्रेशर हार्न या या कैरियर, तो हो जाइए सतर्क। इसके लिए आपको 5 हजार रूपए तक का जुर्माना देना पड सकता है। सरकार ने यह रास्ता रोड ट्रांसपोर्ट एंड सेफ्टी बिल के बार-बार अटकने के बाद निकाला है। नए नियमों के अनुसार अगर कार चालक अपनी कार के मेन्टीनेंस नियमों को तोड़ते हैं या फिर प्रेशर हॉर्न, फॉग लाइट, एक्स्ट्रा लाइट, छत पर सामान ढोने वाला कैरियर लगाते हैं तो उन पर 5,000 रूपए का जुर्माना लगाया जा सकता है। इसके अलावा अन्य नियमों को तोडने वालो या नकली बॉडी बनाने वालो पर 1 लाख रूपए का जुर्माना हो सकता है।
Tags : Road Safty, pressure horn or career, Fine, Road Knowledge