Renault Kwid की बुकिंग 1.5 लाख के पार
Page 1 of 5 09-07-2016

भारत में रेनो की सफलता का श्रेय डस्टर के बाद अगर किसी कार को जाता है तो वह है रेनो क्विड। क्विड को कंपनी की सफलता का मील का पत्थर कहा जाए तो कुछ गलत न होगा। रेनो क्विड की पाॅपुलर्टी का अंदाजा केवल इस बात से लगाया जा सकता है कि मात्र 10 महीनो के भीतर क्विड की 1.5 लाख बुकिंग हो चुकी हैै। हालांकि इन आंकड़ों में घरेलू और निर्यात दोनों शामिल हैं।