Sales Report: ये हैं देश की टाॅप 10 सेलिंग कार, एक रिपोर्ट
Page 1 of 3 08-12-2016
देश में पिछले महीने यानि नवम्बर की कार सेल्स रिपोर्ट आ चुकी है। नई लिस्ट पिछली सेल्स रिपोर्ट से ज्यादा अलग नहीं है लेकिन चैंकाने वाली रिपोर्ट है कि नोटबंदी के बाद भी कारों की बिक्री बढ़ी है। कार कंपनियों द्वारा दिए गए जीरो डाउनपेमेंट पर 100 प्रतिशत फायनेंस के साथ कैशबैक डिस्काउंट जैसे आॅफर्स ने नोटबंदी के इस कठिन समय को भी काफी हल्के से लिया है। लिस्ट में किसी नई कार की एंट्री नहीं है लेकिन खास बात यह है कि टाॅप 5 स्थानों पर मारूति सुजु़की ने कब्जा जमाया है। वहीं टाॅप 10 में मारूति की 7 कारें, 2 हुंडई और एक रेनो की कार है। बाकी जानकारी के लिए बढ़ते हैं आगे …
Tags : Sales Report, Maruti Suzuki, Hyundai, Renault, Maruti Alto 800, Hindi News, Auto News