तो क्या बंद हो जाएगी आम आदमी की लखटिया कार!
Page 1 of 5 23-11-2016

आज देश में केवल 2 मुद्दे ही सुर्खियों में हैं। पहली है प्रधानमंत्री मोदी का करैंसी बैन और दूसरा रतन टाटा व साइरस मिस्त्री के बीच कोल्ड वाॅर। करैंसी बैन के साइड इफेक्ट हम आपको अपने पिछले आर्टिकल नोट बैनः कितना असर पड़ सकता है आॅटो इंडस्ट्री पर, एक रिपोर्ट! में पहले ही बात चुके हैं। अब बारी आती है टाटा ग्रुप की कोल्ड वाॅर की। अब आप कहेंगे कि इससे आॅटो सेक्शन पर क्या फर्क पडे़गा। अगले पार्ट में आपकी अपनी इस बात का जवाब भी मिल जाएगा ...