कहीं आपके कार खरीदने का सपना, सपना ही न रह जाए …
Page 1 of 4 26-12-2016

अगर आप अगले कुछ महीनों में कार खरीदने जा रहे हैं या भविष्य में कार खरीदने का सपना मन में संजोए बैठे हैं, तो आपके इस सपने को किसी की नजर भी लग सकती है। अरे अरे ... आप आपके पड़ौसी की बुरी नजर की बात नहीं कर रहें और आपके विशेष रिश्तेदारों की तो बिलकुल भी नहीं। हम तो बात कर रहे हैं जल्दी लागू हो सकने वाले एक नियम की जो आपके इस सपने को नजर लगा सकता है। अगर ऐसा होता है तो आपमें से कुछ ग्राहक कारक खरीदने के सपने से पूरी जिंदगी महरूम भी हो सकते हैं। कौनसा है वह नियम, आइए जानें ...