टाटा मोटर्स लाएगी एक और स्मॉल कार : एक रिपोर्ट
एक रिपोर्ट के अनुसार टाटा मोटर्स (Tata Motors) स्मॉल कार सेगमेंट में एक और नई कार लाने की तैयारी कर रही है। एक्सर्ट के मुताबिक छोटे शहरों में छोटी कारों की मांग में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसे देखते हुए होंडा (Honda) व हुंडई (Hyundai) सहित अन्य कार कंपनियां भी इस सेगमेंट में उतारने की तैयारी में है। मारूति (Maruti) व रेनो (Renault) पहले से ही इस सेगमेंट में मौजूद हैं, वहीं हुंडई (Hyundai) की स्थिति ईयॉन (Eon) के साथ काफी मजबूत है लेकिन यह कार मिड सेगमेंट में है।
टाटा (Tata) की नैनो (Nano) एंट्री लेवल में है लेकिन फीचर्स व डिजायन के मामले में मारूति ऑल्टो 800 (Maruti Alto 800) व रेनो क्विड (Renault Kwid) से काफी पीछे है। वहीं निसान (Nissan) बैनर की डैटसन रेडी-गो (Datsun Redi-Go) अगले महीने ही लॉन्च होने वाली है जो मारूति ऑल्टो 800 (Maruti Alto 800) व रेनो क्विड (Renault Kwid) के साथ एंट्री लेवल सेगमेंट में आएगी।