Tata Tiago भारत में Launch, कीमत 3.39 लाख रुपए से शुरू
मच अवेटेड टाटा टियागो हैचबैक कार (Tata Tiago Hatchback Car) को फाइनली भारत में लॉन्च कर दिया गया
है। इसकी मुंबई में एक्स शोरूम कीमत 3.39 लाख रुपए से शुरू होती है। यंगर
कार बायर्स को अट्रेक्ट करने के लिए विकल मॉडर्न एज स्टाइलिंग एंड एडवांस्ड
टेक्नोलोजिकल अपग्रेड्स कैरी करता है।
यह कार (Car) मारुति सिलेरियो (Maruti Celerio), हुंडई
ग्रैंड आई10 (Hyundai Grand i10) और शेवर्ले बीट (Chevrolet Beat) से कंपीट करती है। टाटा टियागो (Tata Tiago) को पेट्रोल व
डीजल इंजन ऑप्शंस में ऑफर किया गया है। पेट्रोल वर्जन में एक 1.2 लीटर थ्री
सिलेंडर रेवोट्रॉन इंजन है, जो पॉवर का 84 bhp और टॉर्क का 114 Nm
टॉर्क जनरेट करता है।
अदर हैंड डीजल वर्जन में 1.05 लीटर थ्री सिलेंडर इंजन
है, जो पॉवर का 67 bhp व टॉर्क का 139 Nm प्रोड्यूस करता है। फोर
नाउ, बोथ इंजन फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से मेटेड है, व्हाइल डाउन द
लाइन एएमटी इंट्रोड्यूस किया जाएगा।
DesigNEXT स्ट्रेटजी पर बेस्ड विकल
रिफ्रेशिंग न्यू लुक में नजर आता है और इसने ओल्डर कनवेंशनली डिजाइन्ड
सिबलिंग्स से कोई स्टाइलिंग क्यूज ब्रॉट फॉरवर्ड नहीं किए हैं। वाइड ग्लॉस
ब्लैक फिनिश्ड ग्रिल के साथ बग शेप्ड हैडलैम्प्स ब्लेंड नीटली। हैचबैक (Hatchback) में
रिडिजाइन्ड बंपर्स, रैपअराउंड टेल लैम्प्स व रियर स्पोइलर के फीचर्स की वजह
से एक यंग अपील है।
HVAC यूनिट के अपार्ट टाटा टियागो (Tata Tiago) के इनसाइड AUX के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, यूएसबी एंड ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी व
ऑडियो एंड टेलीफोनी कंट्रोल्स वाला थ्री स्पोक स्टीयरिंग व्हील हैं। इंडियन
ऑटोमेकर (Indian Automaker) ने न्यू ज्यूक एप भी ऑफर किया है, जो यूजर्स को वन मैन फोन एंड
इसके थ्रू मल्टीपल पेयर करने के लिए अलाऊ करता है।
स्मार्टफोन को यूज करते
हुए यूजर्स टर्न बाई टर्न नेविगेशन फंक्शन भी हासिल करेंगे। मुंबई में
टियागो पेट्रोल (Tiago Petrol) के एक्सबी वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 3.39 लाख, एक्सई की
3.80 लाख, एक्सएम की 4.11 लाख, एक्सटी की 4.43 लाख व एक्सजेड की 5.01 लाख
रुपए तथा टियागो डीजल (Tiago Diesel) के एक्सबी वेरिएंट की 4.18 लाख, एक्सई की 4.54 लाख,
एक्सएम की 4.95 लाख, एक्सटी की 5.27 लाख और एक्सजेड की 5.84 लाख रुपए है।