Tata Tiago: क्या बन पाएगी टाटा के लिए एक गेम चेंजर
कम कीमत में अच्छी सिटी कार बनाना हमेशा से टाटा की खासियत रही है। फिर बात टाटा नैनो की हो या विस्टा और इंडिका की। कई मोर्चों पर कंपनी थोडी फेल जरूर हुई है लेकिन इस बार कंपनी की नई टियागो के साथ ऐसा कुछ नहीं है। टियागो कंपनी के लिए बडी कामयाबी साबित हो सकती है। टियगो अब से पहले आई सभी कारों से अलग और बेस्ट मानी जा रही है। टियागो कंपनी की आइकॉनिक कार इंडिका की जगह ले चुकी है। सफलता का अंदाजा इसी बात से होना चाहिए कि लाॅन्च के केवल 2 महीनों में इसकी करीब 22 हजार से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। यह आंकडे टाटा की किसी भी कार बुकिंग से कहीं ज्यादा है। ऐसे में यह टाटा के लिए नई गेम चेंजर साबित हो सकती है।
आइए चर्चा करते हैं टाटा टियागो के ओवरआॅल व्यू और फीचर्स-स्पेसिफिकेशन पर .........