Tata Zest को सेफ्टी टेस्ट में मिली 4 स्टार रेटिंग
Page 1 of 4 19-11-2016
भारत को अब तक सबसे अनसेफ कार निर्माता के रूप में जाना जाता रहा है। लेकिन शायद जल्द ही यह सोच भी बदलने वाली है। इसकी पहल भी हो चुकी है। टाटा जे़स्ट इस मामले में सबसे पहले आई है जिसे सेफ्टी टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिली है। यह रेटिंग 5 स्टार में से दी गई है। 4 स्टार रेटिंग का मतलब औसत से बेहतर प्रदर्शन के लिए है। यह टेस्ट ग्लोबल न्यू कार असेस्मेंट प्रोग्राम (Global NCAP) ने किया है जिसमें व्यस्क पैसेंजर व चाइल्ड सुरक्षा को टेस्ट किया है।
Tags : Tata Motors, Tata Zest, NCAP, Safety Test, Star Rating, Hindi news, Auto news