Categories:HOME > Car > Economy Car

Tata ने Zica Car की Launching की Postpond

Tata ने Zica Car की Launching की Postpond

जो कस्टमर्स टाटा जिका कार (Tata Zica Car) को जल्द से जल्द घर ले जाना चाहते थे, उन्हें अब लिटिल लोंगर वेट करना पडेगा। अर्लियर यह बीलीव किया जा रहा था कि टाटा मोटर्स (Tata Motors) इस हैचबैक कार (Hatchback Car) को 20 जनवरी को लॉन्च (Launch) करेगी, लेकिन सोर्सेज से प्राप्त फ्रेश इनपुट के हिसाब से ऑटोमेकर (Automaker) ने इसकी लॉन्चिंग (Launching) मिड फरवरी तक पोस्टपोंड (Postpond) कर दी है।
जिका (Zica) को बोल्ट हैचबैक (Bolt Hatchback) से बिलो पोजिशन किया जाएगा। टाटा (Tata) की जिका कार (Zica Car) पेट्रोल व डीजल इंजन ऑप्शन में ऑफर की जाएगी। पेट्रोल ट्रिम (Petrol Trim) में एक 1999 cc, 3 सिलेंडर इंजन रहेगा जो टॉर्क का 114 Nm तथा पॉवर का 84 bhp जनरेट करता है।

दूसरी ओर, डीजल ट्रिम (Diesel Trim) में एक 1047 cc, 3 सिलेंडर इंजन रहेगा जो टॉर्क का 140 Nm तथा पॉवर का 69 bhp प्रोड्यूस करता है। फिलहाल बोथ इंजन फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में ऑफर किए जाएंगे। टाटा जिका (Tata Zica) कंपनी (Company) की न्यू इम्पैक्ट डिजाइन लेंगवेज पर बेस्ड है।

हैचबैक (Hatchback) में क्रोम एनक्लोज्ड फोग लैम्प्स के साथ स्वैप्टबैक हैडलैम्प्स और एक स्माइलिंग हनीकॉम्ब मेश ग्रिल रहेगा। वीकल (Vehicle) में एडिशनली 14 इंच अलॉय व्हील्स, बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स व इंटीग्रेटेड टर्न इंडीकेटर्स के साथ ORVMs इक्विप्ड होंगे।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab